प्रयागराज (राजेश सिंह)। बाइक सवार बदमाशों ने 4 जगह ताबड़तोड़ बमबाजी कर दी। बम के धमाकों से इलाके में भगदड़ मच गई। बदमाशों ने चलती कार को निशाना बनाते हुए बम फेंका। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार सवार युवक बाल-बाल बच गया। बम के छर्रे लगने से तीन अन्य राहगीर घायल हो गए। धमाकों के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। पूरा मामला नैनी के एफसीआई चाका रोड पर बुधवार रात 8 बजे का है।
बुआ के घर जा रहा था युवक, कार पर फेंका बम
दारागंज निवासी और सिंचाई विभाग में बाबू धीरज कुमार मिश्रा का बेटा हर्ष मिश्रा (26) बुधवार रात अपनी बुआ के घर चाका जा रहा था। वह ब्रेज़ा कार से अकेले निकला था। जैसे ही वह एफसीआई चाका रोड पर पहुंचा, तभी पीछे से आई त्15 बाइक पर सवार बदमाशों ने उस पर बम फेंक दिया। बम कार के गेट से टकराया और धमाके से गेट क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि हर्ष को कोई चोट नहीं आई।
धमाके से इलाके में दहशत, तीन लोग घायल
बम धमाके के छर्रों से एक महिला निरंजना, सनी और शिवम घायल हो गए। सभी को मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एक बम पास के मकान की टीन शेड पर गिरा, जिससे और दहशत फैल गई।
चार जगहों पर की गई बमबाजी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बदमाशों ने थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चार बम फेंके। पहला बम सेम स्टार स्कूल के पास,
दूसरा नई बस्ती. तीसरा और चौथा बांकली मां मंदिर चौरा के पास, जबकि एक बम एक मकान के टीन शेड पर गिरा लेकिन फटा नहीं।
आधे घंटे देरी से पहुंची पुलिस, जांच शुरू
घटना के करीब आधे घंटे बाद नैनी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की भीड़ को हटाया। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
डीसीपी बोले- जांच जारी, टीमें गठित
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद यादव ने बताया कि बमबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।