प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में मंगलवार आधी रात जूते की दुकान में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। पुराने शहर के नूरुल्ला रोड स्थित हजमा शूज में रात करीब 12 बजे धुआं निकलने लगा। इससे पहले की बाजार के लोग समझ पाते दुकान से लपटें उठने लगीं। हंगामा मचा तो आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
दुकान से फैली आग सामने खड़ी बाइकों तक पहुंच गइ। स्थानीय लोगों ने पानी डालना शुरू किया। सूचना पाकर फायर सर्विस की गाड़ी पहुंच गई। भीषण लपटों की वजह से सड़क पर जाम लग गया। आसपास के दुकानदार डर गए कि आग फैली तो उनकी दुकान चपेट में आएगी। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से करीब 7 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।