मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के चौकी गांव में भूमिधरी जमीन पर पुलिस की मिली भगत से जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कब्जा रोकवाने की गुहार लगाई, लेकिन सिरसा पुलिस चौकी के जिम्मेदार मामले को अनदेखा कर दिया या फिर रोकने की जहमत नहीं उठाई।
बताया गया कि चौकी बगहा गांव निवासी रामकरन यादव ने सिरसा पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि उसकी आराजी संख्या 309 संक्रमणीय भूमिधर है। जिस पर वह कब्जा है। आरोप है कि उसी भूमि में दबंग पड़ोसी कब्जा करने की नियत से हैंडपंप लगवा रहा है। पीड़ित रामकरन ने सिरसा पुलिस चौकी में तहरीर देकर कब्जा रोकवाने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने मामले को अनदेखा कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि सिरसा पुलिस चौकी की मिली भगत से दबंग जबरन जमीन पर हैंडपंप लगवा कर कब्जा कर रहे हैं। हालांकि राजस्व से जुड़े होने के कारण मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मामले में सिरसा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने मामले में गोल-मटोल जवाब दिया। थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, मामला राजस्व से जुड़ा हुआ है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।