हंडिया तहसील के अधिवक्ताओं ने अन्नपूर्णा सिंह का किया जोरदार समर्थन
प्रयागराज ( अभिषेक मिश्र)। बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश में सदस्य पद की प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह चंदेल अपने समर्थकों के साथ हंडिया तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं से संपर्क करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनका समर्थन मांगा। संपर्क के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं से वह भली-भांति परिचित है।विजयी होने पर वह प्रदेश के अधिवक्ताओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए काम करेंगी।
उन्होंने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह प्रदेश के अधिवक्ताओं की आवाज बनकर उनकी सभी समस्याओं की समाधान के लिए संघर्ष करेंगी। इस दौरान हंडिया तहसील के अधिवक्ताओं ने भी अन्नपूर्णा सिंह का स्वागत कर जोरदार समर्थन किया। तहसील के अधिवक्ताओं ने कहा कि आप जरूर बिजयी होकर हम अधिवक्ताओं की समस्या का समाधान करेंगी।