Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: ससुराल में युवक ने तीन दिन पहले मायके पहुंची पत्नी समेत चार पर चलाया चाकू

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के घूरपुर के बुंदावा स्थित अपनी ससुराल आए युवक का ससुरालवालों से विवाद हो गया। बातचीत बढ़ी तो मारपीट शुरू हो गई। युवक ने चाकू व कटवासे से सास, ससुर, पत्नी व साली पर हमला कर दिया, जिससे सभी घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और भाग रहे आरोपित को पकड़कर लिया। घटनास्थल पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बुंदावा गांव निवासी कमलेश पटेल ने अपनी पुत्री कंचन की शादी करीब आठ वर्ष पहले संदीप पटेल निवासी बेलसारा नौगवा थाना कौंधियारा के साथ किया था। तीन दिन पहले कंचन अपनी सास व बच्चों को लेकर मायके चली आई। गुरुवार रात संदीप अपनी ससुराल पहुंचा। उसके हाथ में चाकू व कटवासा था। कंचन समेत पूरे परिवार को अपशब्द कहने लगा। संदीप को उसकी मां ने मना किया तो उसने चाकू से हमला करने की कोशिश की। ससुराल वालों ने उसे रोका तो वह मारपीट करने लगा। ससुर कमलेश, सास बिटाऊ, साली आराधना और पत्नी कंचन को चाकू व कटवासे से मारकर घायल कर दिया। इसमें कंचन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सभी चीखने-चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। यह देखकर आरोपित वहां से भागा, लेकिन लोगों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। कमलेश की तहरीर पर घूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए संदीप को गिरफ्तार कर लिया। 
घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह का कहना है कि आरोपित को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद था, जिस कारण घटना हुई है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad