मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सरायममरेज थाना क्षेत्र के बंदीपट्टी में इलेक्ट्रॉनिक दुकान और गोदाम में भीषण आग लगने से भारी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शुक्रवार सुबह बंद दुकान से धुआं निकलते देख लोगों ने दुकान के मालिक को सूचना दी। जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पानी में जुट गई हैं। बंदी पट्टी स्थित बाजार में सुरेश बिंद लाली का इलेक्ट्रानिक की दुकान है। तीन मंजिला इस मकान में ऊपर के तल पर गोदाम भी है। के तीन मंजिला बिल्डिंग में इलेक्ट्रॉनिक का गोदाम है। मौके पर सराय ममरेज पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की जुटी टीम। फायर ब्रिगेड के अनुसार विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। फिलहाल छानबीन की जा रही है।