Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज जंक्शन पर पकड़ी गई किशोरी का मिला पाकिस्तान कनेक्शन, मचा हड़कंप

SV News
सांकेतिक फोटो 

आरपीएफ संग खुफिया एजेंसी भी अलर्ट

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जंक्शन पर दो दिन पहले पकड़ी गई बिहार की किशोरी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। माेबाइल की जांच में पता चला है कि वह इंस्टाग्राम पर दोस्त बने पाकिस्तान के एक युवक के लगातार संपर्क में थी और उससे न सिर्फ फोन पर बातें बल्कि चैटिंग भी करती थी। इस खुलासे के बाद आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। फिलहाल लिखा पढ़ी के बाद किशोरी चाइल्ड लाइन को सौंप दी गई है और सूचना पर उसके परिजन भी प्रयागराज आने के लिए चल दिए हैं। बिहार के नवादा की रहने वाली किशोरी दो दिन पहले जंक्शन पर पकड़ी गई थी। आरपीएफ को हेल्पलाइन पर सूचना मिली थी कि एक किशोरी घर से भागकर महाबोधि एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही है। आरपीएफ के एसआई विवेक कुमार,आरती देवी ने ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन पहुंचने पर किशोरी को पकड़ लिया। उसने बुर्का पहन रखा था। थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम-पता बताया। यह भी बताया कि वह घरवालों को बिना बताए दिल्ली जाने के लिए निकली है। उधर फोन से बात करने पर परिजनों ने बताया कि उन्होंने बिहार पुलिस से संपर्क साधा था। बिहार पुलिस ने ही मोबाइल से लोकेशन ट्रेस कर आरपीएफ को सूचना दी कि किशोरी महाबोधि एक्सप्रेस में सवार है। 
सूत्रों का कहना है कि छात्रा के मोबाइल की जांच में शनिवार को सनसनीखेज खुलासे हुए। कॉल हिस्ट्री में पाकिस्तानी नंबर देखकर आरपीएफ अफसर स्तब्ध रह गए। इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप चेक करने परपता चला कि वह एक पाकिस्तानी युवक के संपर्क में थी और उससे न सिर्फ फोन पर बातें बल्कि लगातार चैटिंग भी करती थी। पूछताछ में उसने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती पंजाब की एक युवती से हुई और उसने ही उसका संपर्क इंस्टाग्राम पर ही पाकिस्तान के युवक से कराया।
इसके बाद ऑनलाइन चैट होने लगी और फिर मोबाइल नंबर पर भी बातचीत होने लगी। दो दिन पहले इसकी भनक लगने पर परिजनों ने उसे फटकारा तो उसने यह बात पंजाब में रहने वाली युवती को बताई। इस पर युवती ने उसे दिल्ली बुलाया और ऑनलाइन उसका रिजर्वेशन भी कराया। इसके बाद ही वह घर से बिना बताए दिल्ली जाने के लिए निकली थी। पहचान न हो, इसलिए उसने बुर्का भी पहन रखा था। चाइल्ड लाइन ने काउंसलिंग के बाद रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी को सौंप दी है।
किशोरी का पाक कनेक्शन सामने आने के बाद आरपीएफ के साथ ही जीआरपी और खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि कहीं सीमा पार से भारतीय किशोरियों-युवतियों को बहलाफुसला कर अपने जाल में फंसाने वाला कोई रैकेट तो नहीं संचालित हो रहा। फिलहाल एजेंसियां इसका पता लगाने में जुट गई हैं। जीआरपी अफसरों के साथ ही जिला पुलिस के आला अफसरों को भी प्रकरण की जानकारी दे दी गई है।

किशोरी के मोबाइल की जांच में पता चला है कि उसकी कुछ पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों पर बातचीत होती थी। उसने बताया है कि इंस्टाग्राम के जरिए वह पाकिस्तान के युवक के संपर्क में थी। विस्तृत जांच पड़ताल जारी है। - अमित मीणा, इंस्पेक्टर आरपीएफ प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad