प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम नगरी में यमुना की लहरों पर तैरता हुआ रेस्टोरेंट पर्यटकों को आकर्षित करेगा। आप भी अगर प्रयागराज आना चाह रहे हैं या फिर यहीं के रहने वाले हैं और परिवार के साथ कुछ ऐसा ही पल खाना-पीना के साथ बिताना चाहते हैं तो फिर आपकी यह मंशा पूरी होने वाली है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनाए गए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को लीज पर दिया जाएगा। रेस्टोरेंट को लीज पर देने के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से चार सितंबर को टेंडर भी निकाला जा चुका है। छह वर्ष के लिए 50 लाख रुपये से अधिक में रेस्टोरेंट और मोटर बोट को लीज पर दिया जाएगा।
स्मार्ट सिटी की ओर से लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से यमुना नदी में बोट क्लब के नजदीक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण कराया गया था। महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर परिवार के साथ लजीज व्यंजनों के स्वाद के बीच परिवार के साथ मौज मस्ती किया था। उम्मीद है कि आय न होने से पर्यटन विभाग ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और आठ मोटर बोट को स्मार्ट सिटी को वापस कर दिया है।
स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय रथ ने बताया किया पर्यटकों को मोटर बोट अरैल,काली घाट और संगम नोज से मिलेगी। लीज पर लेने वाले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को अपने अनुसार आकर्षक रूप से संवार भी सकते हैं। बताया कि लीज पर देने से निगम की आय तो बढ़ेगी ही पर्यटकों को भी सहूलियत मिलेगी।