मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र में धनतेरस के अवसर पर बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने आभूषण, कपड़े, झाड़ू और बर्तनों सहित विभिन्न सामानों की जमकर खरीदारी की।
शनिवार को धनतेरस पर मेजा क्षेत्र का पूरा बाजार खरीदारों से गुलजार रहा। विशेष रूप से ज्वेलरी, कपड़े, किराना और बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। झाड़ू और मूर्तियों की दुकानों पर भी भीड़ रही।
कुछ लोग अपने घरों की सजावट के लिए इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से रंग-बिरंगी लाइटें खरीदते दिखे। महंगाई का असर ग्राहकों पर नहीं दिखा, लोगों ने सोने-चांदी के गहने भी खरीदे। बाजारों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ अधिक रही।
खरीदारी के कारण बाजारों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई, जिससे जाम की समस्या बनी रही। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मेजा पुलिस क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में मुस्तैदी से तैनात रही।