Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, ग्राहकों ने की सोना-चांदी, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की जमकर खरीदारी

sv news

मेजा, प्रयागराज ( विमल पाण्डेय)। प्रयागराज में धनतेरस के अवसर पर शनिवार को शहर और ग्रामीण इलाकों के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। ग्राहकों ने शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और वाहन सहित विभिन्न वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। 

सर्राफा बाजारों में विशेष रौनक देखी गई, जहां लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण खरीदे। इसके अतिरिक्त, एलईडी टीवी, फ्रिज, मोबाइल और मोटरबाइक जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी अच्छी बिक्री हुई। गृहणियों ने बर्तन, झाड़ू और चांदी के सिक्के खरीदकर पर्व का लाभ उठाया।

रामनगर, मांडा और मेजा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही। दुकानदारों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।पर्व के अवसर पर लोगों ने धन की देवी लक्ष्मी और भगवान धनवंतरि की पूजा-अर्चना कर समृद्धि की कामना की।

शहर के विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। शाम होते ही गलियों और बाजारों में दीपों की रोशनी से वातावरण भक्तिमय हो गया।स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ताकि कोई अव्यवस्था न हो।

व्यापारियों ने इस उत्साह पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि दीपावली तक खरीदारी का यह सिलसिला जारी रहेगा, जिससे व्यापार में और वृद्धि होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad