Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

समस्त तहसीलों में कुल 15 स्थानों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जनपद के सभी तहसीलों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध बृहस्पतिवार को निरन्तर कार्यवाही जारी रही। बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा, सभी का व्यापक सर्वे जनपद के सभी तहसीलों में किया जा रहा है एवं अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जा रही है। बृहस्पतिवार को जिले की समस्त तहसीलों में कुल 15 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील सोरांव के ग्राम माधोपुर मन्धेशा में चकमार्ग की भूमि को एवं ग्राम देवापुर स्थित रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील फूलपुर में ग्राम सांवडीह में बंजर खाते की भूमि पर किया गया अतिक्रमण तथा ग्राम चककासिम उर्फ फूलपूर में रास्ता की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील कोरांव के ग्राम बढवारी खुर्द में चकमार्ग व ग्राम पटेहरी व शुक्लपुर में चकमार्ग व भगेसर में तालाब व कौंदी में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील बारा के ग्राम रिंगवा स्थित नाली की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील मेजा के ग्राम ममोली स्थित चकमार्ग एवं ग्राम ककराही स्थित पहाड की भूमि व जोरा में खेल का मैदान व सैबसा में खाद गड्ढा व धरांव गजपति में तालाब को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील सदर के ग्राम चांदपुर स्थित राजकीय आस्थान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। 

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय, दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करें। अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad