प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रकाश का पर्व दीपावली धनतेरस से ही उल्लास और उमंग के साथ शुरू हो गया है। बाजारों में रौनक चरम पर है और चारों तरफ खुशियों की चमक दिखाई दे रही है। लोग धनतेरस की खरीदारी में व्यस्त हैं, वहीं पटाखों के बाजारों में भी खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस बार दीपावली के मौके पर बाजार में ऐसे पटाखे आकर्षण का केंद्र बने हैं जिनके नाम देश की सामरिक शक्ति और शौर्य से प्रेरित हैं।
शहर के पटाखा बाजारों में इस बार ऑपरेशन सिंदूर राफेल, प्रचंड हेलीकॉप्टर और ै-400 मिसाइल सिस्टम के नाम से पटाखे बिक रहे हैं। इन नामों ने त्योहार की चमक में देशभक्ति का रंग घोल दिया है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार ग्राहक खासतौर पर ऐसे ही पटाखे खरीदना पसंद कर रहे हैं जो सेना और राष्ट्र के गौरव से जुड़े हैं।
बाजारों में ग्रीन पटाखों की बड़ी संख्या में दुकानें लगी हैं और पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी की ओर लोगों का रुझान भी बढ़ा है। पटाखों की खरीदारी के लिए दुकानों में सुबह से ही भीड़ लगी रही। बच्चे और युवा राफेल व प्रचंड हेलीकॉप्टर जैसे पटाखे खरीदने के लिए उत्साहित दिखे।
दुकानदारों के मुताबिक, इस बार त्योहार में देशभक्ति का जोश देखने लायक है। पटाखा कारोबारी प्रमोद ने बताया हर साल कुछ नए नाम आते हैं, लेकिन इस बार ऑपरेशन सिंदूर और राफेल नाम के पटाखों की मांग सबसे ज्यादा है। लोग इसे केवल आतिशबाजी नहीं बल्कि अपने सैनिकों के सम्मान से भी जोड़कर देख रहे हैं।”
दीपावली के इस अवसर पर जब आसमान में रोशनी बिखरेगी, तो इन पटाखों की गड़गड़ाहट मानो देश की सैन्य शक्ति की याद दिलाएगी। पूजा-पाठ और दीप प्रज्ज्वलन के बाद जब लोग आतिशबाजी करेंगे, तो हर धमाके में देशभक्ति की झलक महसूस होगी।
बाजारों में उत्साह, श्रद्धा और देशप्रेम का संगम इस बार की दीपावली को खास बना रहा है। त्योहार के इस उल्लासपूर्ण माहौल में प्रयागराज की गलियाँ रोशनी और देशभक्ति की भावना से जगमगा उठी हैं।