प्रयागराज (राजेश सिंह)। खुल्दाबाद क्षेत्र में युनानी मेडिकल कॉलेज के पास खाली प्लॉट में गोवंश का अवशेष मिलने से बुधवार को हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ने गोवंश की हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस जांच में यह बात गलत साबित हुई।
जांच में सामने आई सच्चाई
डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि एक स्थानीय पशुपालक के गोवंश की प्राकृतिक मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद पशुपालक ने उसके अवशेष युनानी मेडिकल कॉलेज के पास खाली प्लॉट में फेंक दिए थे।
पुलिस ने की अपील
डीसीपी ने बताया कि किसी तरह की गोवंश हत्या की घटना नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।