प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ प्रयागराज एवं विभिन्न जनपदों के 60 सदस्य शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुए। वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन की ओर से आयोजित कांक्लेव में ये सभी शामिल होंगे। जहां देश के कई बड़े व्यापारिक एवं सामाजिक घरानों की मौजूदगी में विभिन्न राज्यों एवं विभिन्न जनपदों के वैश्य समाज के निर्बल वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आधुनिक ठेला दिया जाएगा। साथ ही उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
प्रयागराज के 11 परिवारों को कांक्लेव में चाट, चाय नास्ता, चाय बंद, कचौड़ी, लाई चना भेजने, लाई चुरमुरा बेचने और चाय नास्ता का ठेला दिया जाएगा। यह सभी लोग प्रयागराज के मीरापुर, नैनी, अतरसुईया, कीडगंज, सदियापुर, सिविल लाइंस, मलीहाबाद, बहादुरगंज और बादशाही मंडी के निवासी हैं।
7 वो परिवार जिन्हें मंत्री देते हैं 10 हजार महीना
60 सदस्यों में सात वह परिवार भी शामिल है जिन्हें मंत्री नंदी द्वारा आजीवन आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए किए गए वादे के अनुरूप प्रत्येक महीने 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इनमें वैश्य समाज के वह परिवार शामिल हैं जिनके परिवार का आजीविका चलाने वाला मुख्य सहारा छिन गया है।
इनमें मध्य प्रदेश के सहडोल की रहने वाली रूमा गुप्ता, कानपुर की रहने वाली दीपा साहू जिनके पति की कानपुर की मंडी में आग लगने से मौत हो गई थी। प्रयागराज की उषा मालवीय जिनके पति की मंत्री पर हुए जानलेवा हमले के दौरान मौत हो गई थी। प्रतापगढ़ की अनिता देवी जिनके पुत्र की कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।
मऊरानीपुर झांसी की रहने वाली नीलम अग्रवाल शामिल हैं। जिनके पति की बाजार के ही रहने वाले कुछ सरहंग लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इनके अलावा प्रयागराज के जसरा के रहने वाले रामलाल और नैनी के निवासी संजय अग्रवाल का भी परिवार शामिल है।
