बाहर से दरवाजा बंद करके भागे दोस्त, इंस्टाग्राम पर हुई थी फ्रेंडशिप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगापार इलाके में 9वीं की छात्रा से उसके दोस्त ने रेप किया। दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। छात्रा का आरोप है कि शनिवार शाम को दोस्त ने जरूरी काम बोलकर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद एक कमरे में ले जाकर रेप किया। युवक के 2 दोस्तों ने बाहर से कमरा बंद कर दिया।
आरोपी युवक ने रेप करने के बाद किसी परिचित को फोन करके बुलाया। तभी गांव वाले भी पहुंच गए। दोनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर थ्प्त् दर्ज की है। घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित छात्रा रविवार सुबह मां के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा क्षेत्र की कक्षा 9 की छात्रा के पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में मां और एक छोटा भाई है। पीड़िता ने बताया- अप्रैल 2025 में इंस्टाग्राम के जरिए बगल के गांव के युवक सूरज मौर्या से दोस्ती हो गई। हम दोनों चौटिंग करने लगे। इसी बीच हम दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किए। हमारी फोन पर भी बात होने लगी। शनिवार शाम करीब 5 बजे सूरज ने मुझे फोन किया और बोला- मिलने आ जाओ। बहुत जरूरी काम है। मुझे लगा कि उसके किसी रिश्तेदार को कुछ पता चल गया है। मैं उसकी बताई गई जगह पर मिलने पहुंची।
सूरज, एक प्राइमरी स्कूल के पास अपने 2 दोस्तों के साथ खड़ा था। उसने कहा- चलो उधर चलते हैं। वह एक कमरे में लेकर गया। मुझे लगा कि सूरज को कोई बात करनी है। लेकिन जैसे ही मैं कमरे में गई। सूरज के दोस्तों ने रूम का दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया।
कमरे के अंदर सूरज ने मेरे साथ रेप किया। रात के समय गांव के लोगों के आने की आहट पर उसके दोस्त भाग गए। चूंकि, बाहर से दरवाजा बंद था तो सूरज भाग नहीं सकता था। लेकिन उसने किसी अनुपम मौर्या को फोन कर बुलाया। लेकिन इससे पहले ही कुछ गांव के लोग आ गए।
ग्रामीणों ने युवक का वीडियो बनाया
युवक और छात्रा को एक कमरे में देखकर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने दरवाजे का लॉक खोला और दोनों को बाहर निकाला। इस दौरान सूरज का जानने वाला अनुपम भी वहां आ गया। उसने मौका देखकर सूरज को भगा दिया। मुझे धमकी दी कि तुम्हारा वीडियो बन चुका है। अगर कहीं शिकायत की तो वायरल कर देंगे। तुम्हें जान से मरवा देंगे।
रातभर चली पंचायत, मां ने कराई एफआईआर
रात में छात्रा और युवक को पकड़े जाने के बाद दोनों गांव के कुछ लोग समझौते का दबाव बनाने लगे। रात भर दोनों पक्षों को बैठाकर पंचायत हुई। लेकिन कोई हल नहीं निकला। रविवार की सुबह छात्रा को लेकर उसकी मां मऊआइमा थाने पहुंची।
पुलिस को तहरीर देकर रेप का केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया- पीड़िता की मां से मिली शिकायत पर आरोपी पर रेप का केस दर्ज किया गया है। लड़की का बयान भी लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।