Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

अमिलिया से सारंगापुर तक बनेगा 1,200 मीटर लंबा अंडरपास, आवागमन होगा सुगम

SV News

दो माह में निर्माण कार्य हो जाएगा शुरू 

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज रिंग रोड के पहले फेज का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। पहले फेज का निर्माण तीन हिस्सों में विभाजित करके कराया जा रहा है। दो हिस्सों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। तीसरे हिस्स तीसरे चरण का निर्माण जल्द शुरू किया जएगा। इसी हिस्से में 1200 मीटर लंबे अंडर पास का निर्माण भी किया जाना है। 
प्रयागराज रिंग रोड सिक्स लेन अंडर पास का निर्माण अमिलिया गांव से सारंगापुर तक किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि यह अंडर पास उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला अंडर पास है। इसके अलावा रिंग रोड के पहले फेज के दूसरे हिस्से में नैनी को झूंसी से जोड़ने के लिए तीन किलोमीटर सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 31 किलोमीटर रिंग रोड के पहले फेज के तीसरे हिस्से का निर्माण 7.65 किलोमीटर तक किया जाना है। इसके लिए 1377.5 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

नंबर गेम

- 2,700 करोड़ में पहले फेज में होगा रिंग रोड का निर्माण

- 31 किलोमीटर पहले फेज में बनेगा रिंग रोड

- 5 हजार किसानों से जमीन अधिग्रहित की गई

- 195 हेक्टेयर लगभग जमीन खरीदी गई

- 3 किलोमीटर से अधिक सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है

- 45 गांव के किसानों से जमीन खरीदी गई है।

दो फेज में बनेगा रिंग रोड

प्रयागराज रिंग रोड राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से लगभग 71 किलोमीटर के दायरे में रिंग रोड का निर्माण दो फेज में किया जाना है। पहले फेज में 31 किलोमीटर तक का निर्माण किया शुरू है। 22 किलोमीटर से अधिक का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। शेष 7.65 किलोमीटर रिंग रोड के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी करके दो से तीन माह में निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। रिंग रोड पहले चरण सहसो से रीवा रोड के रीवा रोड सारंगापुर तक बनना है।

क्या कहते हैं राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया यमुनापार संगम नगरी में जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रिंग रोड के पहले फेज का निर्माण आधे से अधिक हो गया है। तीसरे फेज का निर्माण जून 2027 के पहले पूरा कर लिया जाएगा। रिंग रोड के निर्माण में झूंसी को नैनी से जोड़ने के लिए तीन किलोमीटर से अधिक दूरी तक सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad