पटना। यूपी के सीएम योगी ने बिहार के दरभंगा में 10 किलोमीटर रोड शो किया। इसके बाद योगी ने 3 जनसभाएं कीं। रोड शो में योगी हाथ में माइक लेकर भारत माता और जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। उन्होंने करीब 260 बार जय श्रीराम और 70 बार मां जानकी का जयकारा लगाया।
रोड शो में गलियां भगवा रंग में रंगी नजर आईं। इस दौरान लोग योगी, मोदी और बुलडोजर बाबा के नारे लगाते रहे। रोड शो में छत से महिलाओं ने योगी की उतारी आरती। युवाओं ने श्आप हमारे हीरो हैंश् के पोस्टर लेकर योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।
योगी के रोड शो में एक लड़की बुलेट पर सवार होकर आई। उसने भगवा रंग के कपड़े पहने थे। हाथ में बीजेपी का झंडा था। वो योगी-मोदी के नारे लगाती दिखी। रोड शो के बाद आस्था शेखर ने कहा- योगी जी हमारे हीरो हैं, दिल से उनको सपोर्ट करते हैं।
योगी ने मोहिउद्दीननगर, लखीसराय और बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं। योगी ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा- यूपी के एक नेता माफिया को गले लगाकर कहते हैं कि मजबूत आदमी है। भगवान ने उन्हें यही श्राप दिया कि वह जिंदगी भर माफियाओं की कब्र पर फातिहा पढ़ते रहेंगे और जनता उन्हें ठुकराती रहेगी।
उन्होंने कहा- छठ मइया के पर्व पर भी कांग्रेस वाले सवाल खड़े कर रहे हैं। आरजेडी और कांग्रेस के लोग गुंडों को संरक्षण देते हैं। गुलामी की पहचान मिटाने के लिए ही हमने फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया है।
योगी ने कहा- सपा ने रामभक्तों पर गोली चलाकर अयोध्या की धरती को लहूलुहान कर दिया था। आज एनडीए सरकार में अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है। सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर बन रहा है। अयोध्या और सीतामढ़ी को सीधे जोड़ा जा रहा है। क्या ये काम आरजेडी, कांग्रेस और यूपी के इनके सहयोगी सपा वाले कर पाते।