गोरखपुर। पीड़िता ने बताया कि वह मामले की शिकायत लेकर एसपी सिटी के पास गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि अब तक की जांच में महिला की ओर से लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। उस दिन महिला की मौजूदगी भी साफ नहीं हो सकी है। जांच के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी की एक महिला ने शहर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रिश्ते में नाना लगता है और उसने एडमिशन का झांसा देकर होटल में बुलाया था, जहां पर अश्लील हरकतें कीं। इसकी शिकायत उन्होंने एसपी सिटी से की थी। हालांकि, इस मामले में पुलिस की जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
पीड़िता ने सोमवार को गोरखपुर में प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 28 अक्तूबर को पार्क रोड के एक होटल में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने उसे ठहराया था। वह रिश्ते में उसके नाना लगते हैं। उसके साथ उनके भाई व भाभी भी आए थे।
देर शाम उनके भाई व भाभी बाहर टहलने चले गए थे। आरोप है कि उसी समय होटल में आए पूर्व ब्लॉक प्रमुख और कॉलेज संचालक ने उनके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि वह मामले की शिकायत लेकर एसपी सिटी के पास गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि अब तक की जांच में महिला की ओर से लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। उस दिन महिला की मौजूदगी भी साफ नहीं हो सकी है। जांच के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है। पूर्व में भी उनके ऊपर चोरी समेत अन्य आरोप लगाए गए थे जो पुलिस की जांच में फर्जी निकले। लिहाजा पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। उसी खुन्नस में ये आरोप लगाए गए हैं। पुलिस की जांच में वह पूरा सहयोग करेंगे।