प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सुलेमसराय क्षेत्र में एक फर्नीचर कारोबारी का शव पानी भरे गड्ढे में मिला है। 25 वर्षीय अनुराग पटेल उर्फ गोलू का शव बुधवार को महिला ग्राम स्कूल के पास झाड़ियों के बीच पाया गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
सुबह टहलने निकले लोगों ने जब गड्ढे में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुँच गए। अनुराग के पिता विजय कुमार पटेल स्थानीय निवासी हैं।
अनुराग अपने चाचा के साथ साझेदारी में फर्नीचर की दुकान चलाते थे। परिजनों के अनुसार, अनुराग मंगलवार को रोज की तरह दुकान गए थे। शाम को घर लौटने के बाद वे थोड़ी देर में फिर दुकान के लिए निकले, लेकिन उसके बाद वापस नहीं आए। रातभर परिजन उनकी तलाश करते रहे, लेकिन मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो सका।
मृतक के चाचा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अनुराग का मोबाइल फोन और पर्स मौके से गायब हैं। पर्स में करीब 15 से 20 हजार रुपये होने की बात कही गई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि अनुराग की हत्या कर शव गड्ढे में फेंका गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुराग की मौत डूबने से दम घुटने के कारण बताई गई है। हालांकि, कई बिंदुओं पर स्थिति संदिग्ध लग रही है, जिसके चलते पुलिस ने विसरा सुरक्षित रख लिया है। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि शरीर में कोई जहरीला पदार्थ या रासायनिक तत्व मौजूद तो नहीं था।
धूमनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अनुराग खुद किसी कारणवश गड्ढे में गिरे या किसी ने उनकी हत्या कर शव वहां फेंका। मोबाइल और पर्स का गायब होना घटना को और रहस्यमय बना रहा है।
