Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

रेसलर पूजा ढांडा की शादी में शामिल हुए बृजभूषण

sv news


बजरंग-विनेश पर साधा निशाना; कहा-अच्छा हुआ वो राजनीति में गए, खेल में उनका समय खत्म

 हिसार। हरियाणा की इंटरनेशनल रेसलर पूजा ढांडा परिणय सूत्र में बंध गई हैं। हिसार के गांव घिराय के रहने वाले बिजनेसमैन अभिषेक बूरा संग पूजा ने गुरुवार (13 नवंबर) को सात फेरे लिए। इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे।

बृजभूषण शरण सिंह अपने अंदाज में शादी में नजर आए। उन्होंने पूजा के पिता अजमेर ढांडा से मुलाकात की। इस मौके पर बृजभूषण शरण सिंह ने दैनिक भास्कर एप से विशेष बातचीत भी की। बातचीत में बृजभूषण शरण ने बताया कि पूजा से उन्होंने 8 साल पहले वादा किया था कि वह उसकी शादी में जरूर आएंगे।

इसलिए वह पुराना वादा निभाने के लिए शादी में हिसार आए हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग और विनेश का नाम लिए बिना दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक खिलाड़ी का समय होता है और उनका समय जा चुका है। बृजभूषण ने हंसते हुए कहा कि अच्छा हुआ वह राजनीति में चले गए। उन्होंने सही समय पर सही काम किया है।

कौन है पूजा ढांडा, जिसकी शादी में आए बृजभूषण...

दंगल मूवी का ऑफर ठुकराया

पूजा के पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग से ड्राइवर रिटायर्ड हुए थे। मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। पूजा को आमिर खान की दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन इंजरी के चलते मना करना पड़ा।

दूल्हे अभिषेक बूरा का परिवार भी खेल से संबंध रखता है। उनके पिता स्वर्गीय सूबे सिंह बूरा कुश्ती के कोच रहे हैं, जबकि दादा शंकर जंग बहादुर का भी खेलों में योगदान रहा है। उनकी बुआ जीवनी देवी ने कई खेलों में मेडल जीते।

यूथ ओलिंपिक में जीता देश के लिए रजत पदक

हिसार के महावीर स्टेडियम से पूजा ने कुश्ती की शुरुआत की थी। आज वह इसी स्टेडियम में बच्चों को कुश्ती की ट्रेनिंग देती हैं। पूजा ने बबीता फोगाट को हराकर ही पहली नेशनल चौंपियनशिप जीती थी। पूजा ढांडा ने यूथ ओलिंपिक में भारत के लिए रजत पदक भी जीता था।

पूजा ढांडा अपने समय की बेस्ट खिलाड़ी थी और अर्जुन अवार्डी है। मुझे इसकी शादी में आकर बड़ी प्रसन्नता हुई। मैंने पूजा को 8 साल पहले वचन दिया था कि जब तुम्हारी शादी होगी, मैं जरूर आऊंगा। पूजा ने भी मुझसे एक ही चीज मांगी थी कि मैं कभी शादी करूं तो आप जरूर आएं। मैं इस वचन को पूरा करने के लिए आया हूं।

बहुत सुंदर। अभी हरियाणा की कई बच्चियां हैं, जो वर्ल्ड में कांस्य, सिल्वर और गोल्ड मैडल लेकर आई हैं। अभी हमारे हरियाणा की बेटी अंतिम पंघाल ने ही वर्ल्ड चौंपियनशिप में पदक जीता है। पूरे देश में कुश्ती का भविष्य बहुत अच्छा है।

खेल का तो निश्चित ही एक समय होता है। एक पीरियड होता है कि आप कब से कब तक खेलेंगे। अच्छा किया वो राजनीति में चले गए। उन्होंने सही समय पर सही काम किया।

दुनिया का कोई देश अपने खिलाड़ियों को इतनी सुविधा नहीं देता है। अब दुनिया बहुत छोटी हो गई है, कोई सूचना आप निकाल सकते हैं। पूरे वर्ल्ड में दो देश है, जिनकी पूरी टीम खेलने जाती है, एक यूएस और दूसरा भारत। बाकी की टीम ऐसी जाती है कि मेडल आएगा या नहीं आएगा। यहां तक की चाइना भी कभी-कभी पूरी टीम नहीं भेजता है। अगर इस समय कोई खिलाड़ी कहता है कि कोई सुविधा नहीं है तो वो गलत है। दुनिया में सबसे बेहतरीन सुविधा इस समय भारत में है।

राहुल गांधी ने बिहार में सेल्फ गोल किया है। उस आदमी को यह नहीं पता कि वोट चोरी क्या होता है। मैं आपको बताता हूं। जैसे मेरे जनपद में हजारों मतदाता ऐसे हैं, जो मेरे जनपद में भी मतदाता है और मेरे सोनीपत में भी मतदाता हैं। तो ऐसे लोगों के नाम कटने चाहिए कि या नहीं कटने चाहिए। ये बात आम पब्लिक की समझ में आती है, मगर राहुल बाबा के समझ में नहीं आती है। इसी को वो वोट चोरी कह रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad