शार्दूल को एलएसजी, शेरफन को ळज् ने ट्रेड किया; 16 दिसंबर को अबू धाबी में ऑक्शन
मुंबई। आईपीएल रिटेंशन से पहले मुंबई इंडियंस ने दो बड़ी ट्रैड डील की है। 5 बार की चौंपियन मुंबई ने पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स से 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा, जबकि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफन रदरफोर्ड को गुजराज टाइटंस से 2.6 करोड़ रुपए में अपने खेमे में शामिल किया।
आईपीएल का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को न्।म् के अबू धाबी शहर में होगा। इससे पहले 2025 में सऊदी अरब और 2024 में दुबई में ऑक्शन हो चुका है। 10 टीमों के लिए रिटेंशन की डेडलाइन 15 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक है।
आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रैड की जानकारी दी
आईपीएल ने गुरुवार को शार्दूल ठाकुर की ट्रैड की जानकारी दी। उसने लिखा- श्शार्दूल के आने से टीम को स्किल और बैलेंस दोनों मिलता है। शार्दुल प्च्स् में अब तक 105 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 107 विकेट लिए हैं और 68 रन उनका हाईएस्ट स्कोर है। वहीं, प्च्स् ने रदरफोर्ड की डील के बारे में बताया।
अनुभवी ऑलराउंडर मुंबई के लोकल खिलाड़ी है। वे तेज गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भारतीय टीम और मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी अनुभव है। उनके आने से डप् की गेंदबाजी में और मजबूती आएगी। साथ ही टीम का अनुभव भी बढ़ेगा।
आईपीएल ने इस वीडियो पोस्ट के जरिए ट्रैड डील का ऐलान किया...
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे शार्दूल ठाकुर
34 साल के शार्दूल ठाकुर पिछले साल आयोजित मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्च्स्-2025 के दौरान लेफ्टी पेसर मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था।
शार्दुल ठाकुर ने पिछले सीजन में लखनऊ के लिए 10 मैच खेले थे। शार्दुल ने लखनऊ के लिए 13 विकेट चटकाए थे। इसमें 34 रन देकर 4 विकेट का प्रदर्शन भी शामिल है।
अर्जुन तेंदुलकर बन सकते हैं लखनऊ का हिस्सा
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिटेंशन डेडलाइन से पहले 4 और प्लेयर्स की ट्रैड डील भी फाइनल हो गई है। मुंबई के अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 30 लाख रुपए में खरीद लिया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए। उनकी जगह चेन्नई ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को सौंपा।
