नई दिल्ली। भारत की मेंस क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। टी20प् टीम ने 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले महिला टीम को ऑल द बेस्ट बोला है। सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल सहित खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं दीं और हरमनप्रीत कौर और उनकी साथियों से ट्रॉफी उठाने का आग्रह किया।
मेंस टीम ने महिला टीम को फाइनल में निडर होकर क्रिकेट खेलने और अब तक की अपनी लय बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम को अब तक के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और महिला टीम से नवी मुंबई में होने वाले फाइनल में एक आखिरी प्रयास करने को कहा। बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सूर्यकुमार ने वीडियो में कहा, महिला टीम को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं। इस मौके का आनंद लें, अपनी लय में रहें। मुझे लगता है कि अब तक आपका अभियान शानदार रहा है। मेरे साथी और पूरा सपोर्ट स्टाफ, हम आपके साथ हैं। भारत के लिए आखिरी प्रयास, जय हिंद।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त
गौरतलब है कि भारत महिला टीम ने सेमीफाइनल में 7 बार की चौंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई में महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। जो भी टीम फाइनल जीतेगी वह इतिहास रचेगी।
