महापौर गणेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं संग बांटी मिठाइयाँ
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड और ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। इसी उत्साह को और प्रगाढ़ करते हुए प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं संग जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
महापौर केसरवानी ने इस अवसर पर बिहार की जनता का आभार जताते हुए कहा किकृ “यह जीत जनता के विश्वास, विकास के प्रति समर्पण और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की प्रगतिशील राजनीति की स्पष्ट मुहर है।” उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने फिर यह साबित कर दिया है कि राष्ट्रहित और विकास की राजनीति ही देश की दिशा तय करेगी।
जश्न के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता झूमते नज़र आए। कार्यालय में जगह-जगह पटाखे फोड़े गए, जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया गया और जीत के नारे गूंजते रहे “एनडीए जिंदाबाद!”, “विकास की जीत!”।
महापौर केसरवानी ने कहा कि बिहार की जीत सिर्फ एक राज्य की जीत नहीं, बल्कि पूरे देश में विकास और सुशासन के प्रति जनता की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास का परिणाम है, और आने वाले समय में यह ऊर्जा और मजबूती के साथ जनसेवा के कार्यों को और गति देगी।
जश्न कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्षद, भाजपा पदाधिकारी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा की टीम भी शामिल रही। सभी ने सामूहिक रूप से देश में विकास की निरंतरता और स्थिर नेतृत्व के प्रति समर्थन का संकल्प दोहराया।
इस अवसर प्रमोद मोदी राजेश केसरवानी,पार्षद रूद्र सेन जयसवाल ,मुकेश कसेरा, मनोज मिश्रा, दिलीप केसरवानी, बब्बन प्रजापति ,संजय केसरवानी, पवन आनंद, हिमालय सोनकर आयुष अग्रहरि संस्कार सिन्हा आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता रहे
