मेजा-प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। निर्मल शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल, मरहा में बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर बच्चों की उल्लासपूर्ण ऊर्जा से दिनभर गूंजता रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य इन्द्र देव मिश्र एवं वागीश मिश्र ने की।
डायरेक्टर डॉ. आशुतोष मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए उनके समग्र विकास पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र एवं ई. नित्यानंद उपाध्याय उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
विद्यालय के बच्चों ने नृत्य, गीत, कविता, नाटक और समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलकूद एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रबंधक गुलाब चंद्र शुक्ला ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास करना है। कार्यक्रम का सफल संचालन वागीश मिश्र ने किया। विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
