Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

देव स्पोर्ट्स एवं एसवीएन वालीबाल के फाइनल में

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। देव स्पोर्ट्स स्कूल एवं एसवीएन ने शकुन विद्या निकेतन में आयोजित कलरव में वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। बास्केटबाल में एनवीएन, पीआरएस, एसआईएस को दोहरी जीत मिली।

नैनी स्थित शकुन विद्या निकेतन स्कूल परिसर में रविवार को वालीबाल के सेमीफाइनल में देव स्पोर्ट्स स्कूल ने रश्मोर इंटरनेशनल स्कूल को 25-13, 25-12 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में शकुन विद्या निकेतन (एसवीएन) ने केवीएस नैनी को 25-18, 25-27 से हराया।

बास्केटबाल में बालक वर्ग में एसवीएन ने एमपीवीएम को 34-30, पीआरएस ने एसवीएन को 10-8, एसआईएस ने एसवीएन को 20-5, एसवीए ए ने जेटीएस को 18-11 से हराया। बालिका वर्ग में एसआईएस ने एसजेसी गर्ल्स स्कूल को 9-0, एसवीएन ने एमपीवीएम को 14-3, पीआरएस ने एसआईएस को 24-6 से हराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad