Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आपकी माताजी को विशेष प्रणाम करूंगाः पीएम मोदी

sv news


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने वीडियो देखने के बाद कहा कि आपने यहां भी आते ही मोर देखे होंगे। इस पर रेणुका ने कहा, हां देखे। और मुझे सिर्फ मोर ही बनाता आता था तो मैंने वही बनाया।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान रेणुका सिंह ठाकुर का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें वो कहती नजर आईं, ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का रखना था तो सोचा कि क्या करें, तब मैंने मोर बनाया क्योंकि यह सकारात्मकता का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री ने वीडियो देखने के बाद कहा कि आपने यहां भी आते ही मोर देखे होंगे। इस पर रेणुका ने कहा, हां देखे। और मुझे सिर्फ मोर ही बनाता आता था तो मैंने वही बनाया। इस पर जेमिमा रॉड्रिग्स ने कहा, इसके बाद रेणुका चिड़िया बना रही थी, लेकिन हम लोगों ने मना कर दिया।

बाद में प्रधानमंत्री ने रेणुका के लिए कहा, आपकी माताजी को मैं विशेष प्रणाम करूंगा कि इतनी कठिन जिंदगी में से उन्होंने आपकी प्रगति के लिए इतना बड़ा योगदान दिया। सिंगल पैरेंट होने के बावजूद उन्होंने आपकी जिंदगी को बनाने के लिए इतना किया। एक मां इतनी मेहनत करे और अपनी बेटी के लिए करे, यह अपने आप में बड़ी बात है। मेरी तरफ से उन्हें प्रणाम कहिएगा।

पीएम मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत से कहा, श्आप लोग भी बारबार सोचते होंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है कि इतनी मेहनत के बाद खिताब नहीं जीत पा रहे थे। उसके बावजूद भी इतनी हिम्मत करना और सबको एकजुट करना...हिम्मत देना, कुछ तो कारण होगा? हरमनप्रीत ने कहा, श्इसका पूरा श्रेय पूरी टीम को जाता है। सबको विश्वास था कि हम हर टूर्नामेंट के साथ बेहतर होते जा रहे थे। जैसा कि सर ने बोला कि पिछले दो साल से वह हमारे साथ काम कर रहे हैं। इन दो वर्षों में हमने अपने मानसिक मजबूती पर काम किया, क्योंकि जो हो चुका वो पास्ट था। उसको हम बदल नहीं सकते थे। इस पर पीएम मोदी ने कहा, मतलब आपको भी वर्तमान में जीना सिखा दिया था। इस पर हरमन ने कहा, श्ये जो सोच है वर्तमान में रहने का, इसने हमारी काफी मदद की है। आपसे यह चीज सीखी...और कोच ने भी हमें यही गाइड किया, तो हमें लगा कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad