Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

इविवि: डॉ. अतुल को मिला चीफ प्रॉक्टर का प्रभार, इस्तीफा स्वीकार नहीं

 


प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहा गतिरोध शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कथित अभद्रता से आहत चीफ प्रॉक्टर ने अपना इस्तीफा कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव को सौंप दिया। साथ ही अपना कार्यभार डॉ. अतुल नारायण सिंह को दे दिया। हालांकि कुलपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। 

प्रो. राकेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर का कार्यभार अपने डिप्टी डाॅ. अतुल नारायण सिंह को सौंप दिया लेकिन विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। कुलपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है लेकिन पुलिस आयुक्त की टिप्पणी और विवि प्रशासन के रुख से आहत प्रो. राकेश ने वाहन और गार्ड भी वापस कर दिए।

छात्रों के आंदोलन के बीच मंगलवार को जिला, पुलिस एवं विवि प्रशासन के बीच वार्ता हुई थी। इसमें सभी चारों विद्यार्थियों का निलंबन वापस लेने का निर्णय लिया गया था। इस दौरान पुलिस के अफसरों और चीफ प्रॉक्टर के बीच विवाद की बात भी कही जा रही है। इसके बाद प्रो. राकेश कुमार सिंह ने चीफ प्रॉक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया। प्रो. राकेश ने इस्तीफे में पुलिस आयुक्त की टिप्पणी पर आपत्ति जताने के साथ विवि प्रशासन के रुख को लेकर भी खेद जताया है।

उन्होंने लिखा है कि बैठक में विवि के अफसर मौजूद रहे। मैं उनसे अपने पक्ष में जवाब की उम्मीद कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस स्थिति में आत्मसम्मान नहीं बनाए रख पा रहूं इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। ऐसा करना मेरे लिए जान बचाने वाली दवा जैसी जरूरी हो गया है। कुलपति ने बृहस्पतिवार देर रात तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था लेकिन प्रो. राकेश कुमार सिंह अपने रुख पर कायम और आहत दिखे।

हालांकि दिन में कुलसचिव प्रो. आशीष खरे की ओर से डिप्टी प्रॉक्टर प्राचीन इतिहास विभाग के डॉ. अतुल नारायण सिंह को प्रॉक्टर का कार्यभार सौंपने का आदेश जारी किया गया। प्रो. राकेश कुमार सिंह ने कार्यभार सौंपने के साथ ही कहा कि जब तक कुलानुशासक के रूप में त्यागपत्र स्वीकार नहीं हो जाता, डॉ. अतुल कार्यालय से संबंधित किसी भी कार्य के लिए हिंदी विभाग में उनसे संपर्क कर सकते हैं। वहीं, विवि की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर का कहना है कि चीफ प्रॉक्टर का इस्तीफा मिला है लेकिन कुलपति ने अभी स्वीकार नहीं किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय का शिक्षक संघ प्रो. राकेश सिंह पर पुलिस आयुक्त की व्यक्तिगत टिप्पणी और इस्तीफे को लेकर परिस्थितियां अनुकूल होने के इंतजार में है। शिक्षक संघ का चुनाव कराके अध्यक्ष होने का दावा करने वाले प्रो. राजेश गर्ग एवं महामंत्री डॉ. अविनाश श्रीवास्तव कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि वे अब शिक्षक संघ में किसी पद पर नहीं हैं। वहीं करीब 400 शिक्षकों के हस्ताक्षर के साथ अध्यक्ष होने का दावा करने वाले प्रो. एआर सिद्दीकी का कहना है कि अभी उनकी जानकारी में प्रकरण नहीं आया है। यदि प्रो. राकेश सिंह या कोई अन्य अध्यापक इस मुद्दे को संघ के पास लाते हैं तो बैठक बुलाई जाएगी।

कुलानुशासक पर पुलिस आयुक्त की व्यक्तिगत टिप्पणी और प्रो. राकेश सिंह के इस्तीफे के बाद शिक्षकों में भी रोष है। परिसर में इलाहाबाद विश्वविद्यालय अध्यापक संघ (आटा) का चुनाव कराने की भी मांग शुरू हो गई है। आटा के व्हाट्सअप ग्रुप पर यह मांग उठाई गई है। मांग उठाने वालों में प्रो. राकेश कुमार सिंह भी शामिल हैं। शिक्षकों की इस मांग पर प्रो. एआर सिद्दीकी का कहना है कि नियमानुसार चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad