मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने दिलाई, मध्य प्रदेश से हुए स्थानांतरित
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जस्टिस अतुल श्रीधरन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह समारोह सुबह 10 बजे मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट रूम में संपन्न हुआ।
जस्टिस श्रीधरन का स्थानांतरण मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट में किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद भारत सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने 18 अक्टूबर 2025 को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। उनकी नियुक्ति को न्यायिक व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
शपथ ग्रहण के दौरान मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने जस्टिस श्रीधरन का स्वागत करते हुए कहा कि उनके अनुभव और कार्यकुशलता से इलाहाबाद हाईकोर्ट को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। जस्टिस अतुल श्रीधरन के शामिल होने से न्यायिक कार्यों के निस्तारण में तेजी आने की उम्मीद है।
शपथ के बाद जस्टिस श्रीधरन ने कहा कि वह न्याय के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और आम जनता को शीघ्र न्याय उपलब्ध कराने के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बनने को अपने लिए सम्मान की बात बताया।
इस अवसर पर हाईकोर्ट के सभी न्यायमूर्ति, रजिस्ट्रार जनरल, वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी, बड़ी संख्या में अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि और न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। समारोह अत्यंत गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।
