प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में सेवा निवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ की प्रांतीय बैठक मंगलवार को स्थानीय सरदार पटेल संस्थान, प्रयागराज में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर से आए सेवानिवृत्त इंजीनियरों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल का मंडलीय अधिवेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें संगठन के आगामी दो वर्षों के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष आर.के. भाटिया ने की। इस दौरान वरिष्ठ अभियंताओं की एक गोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें सेवानिवृत्त इंजीनियरों के हितों से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। गोष्ठी में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर दिवाकर राय, महासचिव बलवंत प्रसाद, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर पी.के. मिश्रा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशोर तिवारी ने सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने पेंशनर्स से जुड़ी समस्याओं, आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों, और इंजीनियरों की लंबित मांगों पर विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अशोक उपाध्याय, हरिहर सिंह, हंसराज मिश्रा, इंजीनियर शिव शंकर सिंह, नरपत सिंह चंदेल और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने संगठन की मजबूती और सदस्यों के हित में निरंतर आवाज उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सह-संयोजक क्षमतानाथ दुबे ने बताया कि पेंशनर्स की प्रांतीय सभा आगामी 31 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश स्तर पर संगठन की आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक के दौरान प्रयागराज मंडल की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। चुनाव में नरपत सिंह चंदेल मंडल अध्यक्ष, आर.के. पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमर बहादुर सिंह उपाध्यक्ष, तथा हंसराज मिश्रा मंडल सचिव के पद पर चयनित हुए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा और सक्रियता से कार्य करने की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद इंजीनियर पी.के. मिश्रा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संघ से जुड़े सभी सदस्य अपने अनुभवों और सुझावों से संगठन को और सशक्त बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता और संगठन की मजबूती के संकल्प के साथ हुआ।
