Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कार्तिक पूर्णिमा: लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

 

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर पवित्र स्नान किया। भोर की पहली किरण के साथ ही संगम पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जहां उन्होंने हर-हर गंगे और जय मां गंगे के जयघोष के साथ डुबकी लगाई।

संगम के अतिरिक्त दारागंज, अरैल, झूंसी, नवाबगंज, रसूलाबाद, फाफामऊ और करेली सहित सभी प्रमुख घाटों पर भी तड़के से ही स्नान और दीपदान का क्रम जारी रहा। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। विभिन्न स्थानों पर संतों और महात्माओं द्वारा प्रवचन दिए गए, साथ ही भंडारे और हरिकीर्तन का भी आयोजन किया गया।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। स्कंद पुराण में वर्णित है कि इस दिन संगम स्नान से जन्म-जन्मांतर के पापों का क्षय होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी धार्मिक महत्व के कारण प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज में संगम स्नान के लिए आते हैं।

शाम होते ही संगम तट पर देव दीपावली का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। लगभग 10 लाख दीपों से पूरे संगम क्षेत्र को रोशन करने की तैयारी है। अरैल घाट पर परमार्थ निकेतन द्वारा विशेष गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के संत-महात्मा, साधु-संत और हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान संगम तट दीपों की झिलमिलाहट से आकाश के तारों जैसा दृश्य प्रस्तुत करेगा।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। घाटों पर एनडीआरएफ, जल पुलिस और गोताखोरों की टीमें तैनात हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस और राहत दल भी मुस्तैद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad