प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिह के कुशल निर्देशन में बृहस्पतिवार को समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं उपकर उपलब्ध कराए जाने हेतु मापन शिविर का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र जसरा पर आयोजित किया गया।
कैंप में कुल 242 बच्चों का परीक्षण किया गया, तथा कैंप में लगभग 231 दिव्यांग बच्चों को उपकरण/उपकर चिन्हित किए गए जिनमें पीएम श्री योजना अंतर्गत 22 बच्चों को उपकरण एवं उपकर चिन्हित किया गया।
उक्त कैंप में विकास पाण्डेय, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, एलिम्को कानपुर पुनर्वास विशेषज्ञ आनंद कुमार , रोहिनी एवं विनीत कुमार पाण्डेय कुमार, ऑडियोलॉजिस्ट शशि कुमार, मनीष कुमार शर्मा, विकास कुमार कंप्यूटर डाटा मैन ,खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा जसरा , मुकेश सैनी सोल सार्क,समस्त स्पेशल एजुकेटर ,कमलेश, अरविन्द कुमार मिश्रा, राजेश कुमार मिश्रा इत्यादि व राजेन्द्र यादव (फिजियोथेरेपिस्ट) एवं बीआरसी जसरा के समस्त स्टाफ ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।
अंत में विकास पाण्डेय, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ने ब्लॉकों से आए हुए दिव्यांग बच्चों एवं कैंप में सहयोग के लिए सभी कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
