प्रयागराज (राजेश सिंह)। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को गांधी सभागार में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आर0एम0 रोडवेज के द्वारा इलेक्ट्रानिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट हेतु बमरौली, फाफामऊ एवं अंदावा के आस-पास दो स्थानों एवं बस डिपो के लिए 1 स्थान पर भूमि चिन्हीकरण किए जाने के सम्बंध में अवगत कराये जाने पर मण्डलायुक्त ने इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने लाभदायक एवं अधिक यात्रियों की उपलब्धता वाले मार्गाे पर सिटी बसों का संचालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। इसके साथ ही साथ मण्डलायुक्त ने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुगमता एवं सुविधा हेतु अतिरिक्त बसों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश आर0एम0 रोडवेज को दिए है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त सांई तेजा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज, डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
