Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

उत्तर मध्य रेलवे का माल ढुलाई में धमाकेदार प्रदर्शन

sv news


पिछले वर्ष की तुलना में 21.7 प्रतिशत अधिक माल लोड किया

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर मध्य रेलवे (छब्त्) ने माल ढुलाई में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। अक्टूबर 2025 तक लदान में 7.9 प्रतिशत की छलांग लगी है, जबकि माल भाड़ा राजस्व में 9.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अक्टूबर में छब्त् ने 1.652 मिलियन टन माल लोड किया, जो पिछले साल के 1.357 मिलियन टन से 21.7 प्रतिशत ज्यादा है।

अप्रैल से अक्टूबर तक कुल 11.68 मिलियन टन लदान

अप्रैल से अक्टूबर तक कुल 11.68 मिलियन टन लदान हुआ, जो पिछले साल से 7.9 प्रतिशत बेहतर है। इस बढ़ोतरी में एनसीआर पूरे भारतीय रेल के जोनों में तीसरे नंबर पर है। राजस्व की बात करें तो अक्टूबर तक 1313.61 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 1201.97 करोड़ से 111.64 करोड़ ज्यादा है। यानी 9.3 प्रतिशत की छलांग, जो फिर से पूरे रेलवे में तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

अनलोडिंग में भी कमाल दिखा। 43.01 मिलियन टन माल उतारा गया, जो पिछले साल से 10.6 प्रतिशत ज्यादा है। यहां एनसीआर दूसरे नंबर पर है। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा, दोहरे अंकों की यह बढ़त हमारे समर्पण की मिसाल है। हम ग्राहकों पर फोकस रखकर राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad