Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

देश के 18 शहरों की तर्ज पर अब कश्मीर में भी दौड़ेगी वॉटर मेट्रो

sv news

झेलम और डल झील का सफर होगा आसान

कठुआ। कश्मीर में डल झील और झेलम नदी में 900 करोड़ रुपये की वॉटर मेट्रो परियोजना अंतिम चरण में है, जो पर्यटन और स्थानीय आवागमन को सुगम बनाएगी। परियोजना में आठ रूट और 101.6 किमी की दूरी कवर होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक नावें और चार्जिंग टर्मिनल भी शामिल होंगे।

अयोध्या, प्रयागराज, बनारस, गोवा, अंडमान, लक्षद्वीप और पटना जैसे 18 शहरों की तरह कश्मीर में भी वॉटर मेट्रो को लेकर कवायद अंतिम चरण में है। अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से झेलम और डल झील में पर्यटन और स्थानीय आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से इस परियोजना पर लगभग नौ सौ करोड़ से काम किया जा रहा है।

कोची मेट्रो रेल लिमिटेड ने परियोजना का प्रारूप तैयार कर लिया है जिसमें अब झेलम और डल में चार नई लोकेशन को भी शामिल कर लिया गया है। आठ रूट और 101.60 किमी की दूरी वॉटर मेट्रो से पूरी की जा सकेगी। खास बात है कि डल झील के ईको सिस्टम को बनाए रखने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक नाव चलाए जाने की योजना है। इसके लिए चार्जिंग टर्मीनल किनारों पर बनाए जाएंगे।

धार्मिक, वाणिज्यिक, कार्यालय यात्रियों और आवासीय क्षेत्रों को एकीकृत करने के लिए मार्ग और रूट डिजाइन किए गए हैं। पहले चरण में श्रीनगर, पटना, वाराणसी, गुवाहाटी, अयोध्या व प्रयागराज जबकि दूसरे चरण में परियोजना को गोवा, अंडमान, तेजपुर, डिब्रूगढ़ अहमदाबाद व सूरत जैसे शहरों में शुरू किया जा रहा है। तीसरे चरण में कटक, लक्षद्वीप, कोलकाता, मंगलौर, एलेप्पी व कोल्लम परियोजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो प्रदेश सरकार और अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

डल के रूट

नेहरू पार्क से वकील कॉलोनी-निशात गार्डन से मिर्जा बाग तक 8.6 किमी।

वकील कॉलोनी से मिर्जा बाग से दरगाह हजरतबल श्राइन तक 5.3 किमी।

नेहरू पार्क से दरगाह हजरत बल श्राइन तक 8.2 किमी।

जबरवन पार्क से चार चिनार डल झील से दरगाह हजरतबल श्राइन से नसीम बाग से शालीमार गार्डन तक 10 किमी व जबरवन पार्क से टयूलिप गार्डन से चार चिनार डल झील से वकील कॉलोनी से निशात बाग तक 10.8 किमी।

झेलम के रूट

पंथा चौक-बटवारा-केपी बाग से जीरो पुल तक 12.30 किमी।

जीरो पुल-अमीराकदल पुल-शाह ए हमदान से छट्टबल बांध तक 7.1 किमी

छट्टबल बांध से सुंबल टर्मीनल से हाजिन पुल टर्मीनल से वुलर टर्मीनल तक 42.2 किमी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad