प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज एयरपोर्ट से कम होती जा रही उड़ानों की वजह से यात्री अब अयोध्या, वाराणसी और लखनऊ एयरपोर्ट जाकर वहां से विमान सेवा का लाभ ले रहे हैं।
प्रयागराज एयरपोर्ट से कम होती जा रही उड़ानों की वजह से यात्री अब अयोध्या, वाराणसी और लखनऊ एयरपोर्ट जाकर वहां से विमान सेवा का लाभ ले रहे हैं। वाराणसी, लखनऊ से जहां इंदौर, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद की सीधी उड़ान लोगों को आसानी से मिल जा रही है तो वहीं अयोध्या से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद की उड़ान का सीधा विकल्प है। खास बात यह है कि प्रयागराज के मुकाबले अयोध्या से दिल्ली, मुंबई का किराया भी कम है।
बीते कुछ माह के दौरान ही प्रयागराज से रायपुर, इंदौर, भोपाल, पुणे, गोरखपुर, देहरादून आदि शहरों की सीधी उड़ान बंद हो चुकी है। इसके अलावा मुंबई, बंगलूरू एवं दिल्ली के लिए संचालित विमानों के फेरे भी 26 अक्तूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल में कम हो गए हैं। अक्तूबर माह में दशहरा और दिवाली पर्व होने के बावजूद कम फ्लाइटों की वजह से यात्रियों की संख्या में भी गिरावट आई। कारोबारी अंकित राज ने बताया कि व्यापार के सिलसिले में वह अक्सर बाहर आते जाते रहते हैं। प्रयागराज से पुणे, नागपुर, अहमदाबाद, चेन्नई आदि शहरों की सीधी फ्लाइट न होने की वजह से उन्हें वाराणसी या लखनऊ से ही विमान पकड़ना पड़ता है।
इसी तरह एक अन्य कारोबारी आरपी मिश्रा ने कहा कि समझ में ही नहीं आ रहा है कि जब प्रयागराज से फ्लाइटें बंद करनी थी तो करोड़ों खर्च कर एयरपोर्ट का विस्तार क्यों किया गया। विमानों एवं यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट निदेशक राजेश चावला ने सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल एवं विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह से गुहार लगाई है। उन्होंने विमानपत्तन सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रवीण पटेल तथा सहअध्यक्ष सिद्धार्थ नाथ सिंह से प्रयागराज से देश के प्रमुख शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करवाने का आग्रह किया है। सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि वह इस संबंध में उड्डयन मंत्री से मुलाकात करेंगे साथ ही विमानन कंपनियों के भी प्रतिनिधि से बात की जाएगी।