प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी मोड़ पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। बेटा व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें चिकित्सक ने प्रयागराज रेफर किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मध्य प्रदेश के जनेह थाना निवासी प्रदीप द्विवेदी 37 वर्ष पुत्र माता प्रसाद द्विवेदी निवासी ग्राम फुटौंधा थाना जनेह रीवा मध्य प्रदेश अपने बेटे पवित्र दुबे का इलाज कराने पत्नी के साथ बाइक से प्रयागराज जा रहे थे। कपारी मोड़ के पास प्रयागराज से चित्रकूट की ओर जा रही बांदा डिपो बस से टक्कर हो गई। जिसमें प्रदीप द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पवित्र दुबे 10 वर्ष व पत्नी रंजना दुबे 36 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां दोनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रदीप द्विवेदी एकलौती संतान था। वह प्रयागराज में शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करते थे। उनके एक बेटा व एक बेटी है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

