रूरल बार एसोसिएशन ने संसद भवन के सामने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से चल रही मांग ने गुरुवार को एक बार फिर जोर पकड़ा। ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने डीएम कार्यालय से सटे सदर तहसील गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिवक्ता सुरक्षा विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ला ने कहा कि देशभर में अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों ने वकालत पेशे की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने प्रयागराज और प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के कई जिलों में अधिवक्ताओं पर हुए प्राणघातक हमलों का जिक्र किया।
शुक्ला ने सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग की। उन्होंने घोषणा की कि आगामी 1 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान नई दिल्ली स्थित संसद भवन के सामने रूरल बार एसोसिएशन बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगा।
ज्ञानप्रकाश शुक्ला ने प्रयागराज में कलेक्ट्रेट, दीवानी परिसर, सदर तहसील और हाईकोर्ट कैंपस में अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधेयक का मसौदा साझा करते हुए उनसे समर्थन मांगा।
राष्ट्रीय महामंत्री अनिल तिवारी महेश ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर अधिवक्ताओं से संपर्क अभियान चलाकर इस आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने यूपी बार काउंसिल के आगामी चुनाव में उन उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की, जो अधिवक्ता सुरक्षा विधेयक की पैरवी कर रहे हैं।
अनिल तिवारी ने यह भी मांग की कि बार काउंसिल चुनाव में नामांकन वापसी की तारीख तक सभी अधिवक्ताओं का सीओपी (ब्मतजपपिबंजम व िच्तंबजपबम) जारी किया जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अधिवक्ता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
प्रयागराज में हुए इस प्रदर्शन की अध्यक्षता मंडल इकाई अध्यक्ष संजय ओझा ने की, जबकि प्रदेश प्रभारी विकास मिश्र ने इसका संचालन किया। विरोध प्रदर्शन के संयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बुज कुमार शुक्ला और जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री भी उपस्थित रहे।
