प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज के साथ कलश चौराहे के सुंदरीकरण एवं सुसज्जीकरण की योजना बनाये जाने, वहां पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर लैण्ड स्कैपिंग कराये जाने एवं रोड के किनारे वेण्डिंग जोन के रूप में विकसित किए जाने के दृष्टिगत कलश चौराहे एवं निर्माणाधीन 6 लेन ब्रिज व एसटीपी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण को कलश चौराहें को जनपद के ग्रैण्ड इंट्री प्वाइंट के रूप में डेवलप किए जाने एवं उसके सुंदरीकरण एवं सुसज्जीकरण के लिए उनसे प्लान बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने चौराहें के पास के अतिक्रमण को हटाकर लैण्ड स्कैपिंग कराये जाने एवं नगर निगम को सड़क के किनारे खाली स्थान को वेण्डिंग जोन के रूप में विकसित किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने कलश चौराहे से प्रारम्भ हो रहे 6 लेन ब्रिज का निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कलश चौराहे के पास नवनिर्मित एसटीपी का निरीक्षण करते हुए सिंचाई विभाग, जल निगम, पॉल्यूशन डिपार्टमेंट एवं अन्य सम्बंधित विभागों का संयुक्त निरीक्षण कर कार्य का निरीक्षण कराये जाने एवं निरीक्षण में पायी जाने वाली कमियों को सही कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा है।
