प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारत सरकार की राजभाषा नीति के बेहतर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने एवं हिन्दी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्रीय माल और सेवा कर एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, इलाहाबाद में तीन दिनों तक (25, 26 एवं 27 नवम्बर 2025) जी.एस.टी. भवन परिसर में चलने वाले “त्रिदिवसीय द्वितीय केन्द्रीय हिन्दी पुस्तक मेला एवं जी.एस.टी. साहित्य उत्सव 2025” की भव्य शुरुवात 25 नवम्बर 2025 को हुई.
इस आयोजन का शुभारम्भ केन्द्रीय जी.एस.टी. विभाग के आयुक्त श्री राजन दत्त जी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं बुक स्टाल का फीता काटकर किया, उद्घाटन समारोह में एम.वी. कान्वेंट इंटर कॉलेज के बच्चों ने मनमोहक एवं सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समारोह की भव्यता को बढाया।
उक्त पुस्तक मेले हिन्दी के प्रतिष्टित प्रकाशकों की पुस्तकें / विविध साहित्य उपलब्ध हैं जिनमें प्रमुखतः वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, राजकमल, लोकभारती, राधाकृष्ण, हिन्द युग्म, डायमंड, प्रभात, राजपाल इत्यादि हैं।
जी.एस.टी. विभाग के आयुक्त महोदय ने इस अवसर पर कहा कि, हिन्दी भाषा से जुड़े ऐसे आयोजन विभाग को आमजनों से भी जोड़ने का काम करते हैं एवं उन्होंने प्रयागराज समस्त के समस्त निवासियों को इस पुस्तक मेले में आने का आह्वान किया। उद्घाटन समारोह में जी.एस.टी. विभाग के अपर आयुक्त महफूजुर रहमान एवं रजनीकांत मिश्रा ने अपने विचार प्रकट किए। मंच संचालन जी.एस.टी. विभाग के हिन्दी अधिकारी श्री उमेश कुमार मौर्य ने किया।


