पीडीए वीसी ऋषि राज मेला क्षेत्र पहुंचे, कहा-काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला 2026 की तैयारियां अब तेजी पकड़ने लगी हैं। मंगलवार को पीडीए के उपाध्यक्ष ऋषि राज ने मेलाधिकारी का अतिरिक्त चार्ज संभाल लिया। चार्ज मिलते ही वे सीधे मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा- काम को तय समय में पूरा करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
70 से 80 फीसदी टेंडर जारी
अधिकारियों ने बताया कि माघ मेला की तैयारियों से जुड़ी लगभग 70 से 80 प्रतिशत टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिन जगहों से बाढ़ का पानी उतर गया है, वहां लेवलिंग का काम तेजी से चल रहा है। कार्यालय में बैठक के बाद मेलाधिकारी ने आईट्रिपलसी का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि यह सिस्टम कैसे मेला क्षेत्र और शहर में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा में मदद करेगा।
संगम से झूंसी तक दौरा
चार्ज संभालने के बाद मेलाधिकारी ने अफसरों के साथ संगम नोज, झूंसी और छतनाग इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने खुद देखा कि किन जगहों पर जमीन समतल करने का काम चल रहा है और कहां अभी भी पानी भरा हुआ है।
निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी ने कहा, जहां भी पांटून पुल बनाए जा सकते हैं, वहां तुरंत काम शुरू करो। वक्त बहुत कम है, इसलिए हर विभाग अपनी जिम्मेदारी तेजी से निभाए।
विभागों को रफ्तार बढ़ाने का आदेश
निरीक्षण के समय लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, सिंचाई, जल निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। मेलाधिकारी ने सभी को साफ निर्देश दिए कि काम की स्पीड बढ़ाई जाए और क्वालिटी से कोई समझौता न किया जाए।
