Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

147वाँ आपका विधायक आपके द्वार जन संवाद शिविर शिवपुरा में सम्पन्न

sv news


विधायक राजेश्वर सिंह ने 4 मेधावियों को उपलब्ध कराई साइकिल, खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट

लखनऊ (दिवाकर सिंह)। सरोजनीनगर विधानसभा के ग्राम अम्बेडकरनगर, शिवपुरा में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘आपका विधायकदृआपके द्वार’ का 147वां जन संवाद शिविर सम्पन्न हुआ।

डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयास से के के हॉस्पिटल  निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर की शुरुआत की। इस शिविर में 50 से अधिक ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई, जिन्हें चश्मों की आवश्यकता होगी उन्हें उनकी पावर के अनुरूप चश्में भी प्रदान किए जायेंगे। गांव की शान पहल के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट  अंबेडकर नगर के चार मेधावियों अनुज दुबे(93ः), रीता सिंह (76.5ः), अंशिका गौतम (72.5ः) एवं आयुष कुमार (58.5ः) को साइकिल, घड़ी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

डॉ. राजेश्वर सिंह ने 161वां यूथ क्लब (बॉयज) और 96वां गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कराया। इन क्लबों को वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट और कैरम जैसे खेल संसाधन उपलब्ध कराए गए। आपका विधायकदृआपके द्वार’ अब केवल एक अभियान नहीं, बल्कि ग्रामीणों के दिलों में बसी एक उम्मीद, एक विश्वास और एक नई सुबह का प्रतीक बन चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad