प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र के सराय लाहुरपुर गांव में घटना हुई। बीएससी की छात्रा ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सराय लाहुरपुर गांव निवासी राम शिरोमणि मिश्रा की 22 वर्षीय पुत्री बबिता मिश्रा बीएससी फाइनल इयर की छात्रा थी। बताया जाता है कि उसके पिता पुराने मुकदमे में वांछित चल रहे थे, पिछले पांच माह से वह नैनी जेल में हैं। छात्रा अपने भाइयों के साथ गांव में रहती थी।
बड़े भाई अधिवक्ता विवेक मिश्रा ने बताया कि बबिता मंगलवार सुबह उठी तो सब सामान्य था। नित्य क्रिया करने के बाद वह अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो उन्होंने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर दरवाजा खटखटाया। इसके बाद रोशनदान से देखा तो दुपट्टे के सहारे पंखे के चुल्ले से लटक रही थी।
इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सराय इनायत थाने की पुलिस ने दरवाजा काटकर बबिता के शव नीचे उतारा गया। मौके पर पहुंचे एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व फोरेंसिक टीम ने कमरे की तलाशी ली व छानबीन की। अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह ने बताया कि अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। छात्रा के मोबाइल को कब्जे मे लिया गया है। काल डिटेल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी।
