संगम स्थित बड़े हनुमान जी के दर्शन किए, सेल्फी लेने उमड़ी भीड़
प्रयागराज (राजेश सिंह)। फेमस इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन मनीषा रानी आज प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने संगम क्षेत्र स्थित श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन किया। मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में प्रसाद अपने हाथों से वितरित किया।
उनके साथ ज्योतिष आचार्य विनोद कुमार भी प्रयागराज पहुंचे। श्री बड़े हनुमान मंदिर में दोनों ने साथ में पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से मुलाकात की। मनीषा रानी को देखते ही मंदिर क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर युवा और महिलाएं उनसे सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखीं। स्थिति ऐसी रही कि मनीषा रानी के पहुंचते ही मंदिर परिसर में सेल्फी की होड़ मच गई।
माघ मेला नजदीक आने के साथ ही प्रयागराज में सेलिब्रिटीज का आगमन बढ़ने लगा है। मनीषा रानी की मौजूदगी से संगम क्षेत्र में उत्साह देखने को मिला। लोग उन्हें देखते ही अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने लगे।
