सिविल लाइंस पुलिस ने नकदी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रेलवे जंक्शन पर हुई लूट और मारपीट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो लाख रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
यह घटना 7 दिसंबर को हुई थी। वादी सालिकराम, निवासी बंजरहवां, थाना डोमरियागंज, जनपद सिद्धार्थनगर ने पुलिस को बताया था कि वह रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 की ओर स्क्रैप का माल उठा रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और मारपीट करते हुए उनके पास मौजूद रुपए छीनकर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइंस पुलिस ने तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा संख्या 504/2025 दर्ज किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया और मुखबिरी तंत्र को सक्रिय किया गया।
लगातार दबिश और जांच के बाद पुलिस को सफलता मिली। 7 दिसंबर को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर एसएमसी स्कूल के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अकरम खान पुत्र असगर अली, निवासी ग्राम घुरुऊजोत, थाना तेतरी, जनपद नौगढ़, बिहार (उम्र लगभग 34 वर्ष) तथा वीरेन्द्र यादव पुत्र श्यामलाल, निवासी ग्राम मिझया, पोस्ट मेजा, थाना मेजा, कमिश्नरेट प्रयागराज (उम्र लगभग 37 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक आईफोन एप्पल, एक सामान्य मोबाइल फोन और कुल दो लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में बरामद नकदी और मोबाइल फोन का संबंध रेलवे जंक्शन पर हुई लूट की घटना से बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में अपराध पंजीकृत किया गया है। फिलहाल अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
