मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गौसौरा कला गांव स्थित दुर्गावती इंटर नेशनल स्कूल के प्रांगण में आयोजित भागवत कथा में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को दोपहर एक बजे पहुंचेंगे। उक्त आशय की जानकारी मुकेश शुक्ल ने देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक भागवत कथावाचक राघवाचार्य से आशीर्वाद लेने के बाद लौट जाएंगे। उपमुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से आएंगे। उनके उतरने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से हेलीपैड कॉलेज के पूर्व खेत में बनाया जा रहा है। एक सेक्सन पीएसी हेलीपैड के पास पहुंच चुकी है। दुर्गावती इंटर नेशनल स्कूल में भागवत कथा सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है। इससे पूर्व रविवार को कलश यात्रा निकालकर गंगा पूजन किया गया।
