हनुमानगंज, प्रयागराज (जितेंद्र शुक्ल)। बहादुरपुर ब्लॉक के समीप गांधी शिल्प मेला प्रदर्शनी संचालक द्वारा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा है। वही स्थानीय मोहम्मद सलीम पूर्व बीडीसी द्वारा प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी फूलपुर तहसीलदार अवगत कराया गया। बीडीसी का आरोप है कि प्रदर्शनी संचालक ग्राम समाज की जमीन पर बसे तालाब पर प्रदर्शनी मेला लगाकर व्यापार कर रहा है। वहीं भारी संख्या में हनुमानगंज के व्यापारी वर्ग भी इस प्रदर्शनी के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी संचालक द्वारा वर्तमान प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के आदेश पर सहायक पुलिस आयुक्त से परमिशन लेकर प्रदर्शनी लगाकर व्यापार कर रहा है, तो वही पूर्व बीडीसी ने गंभीर आरोप है कि राजस्व विभाग द्वारा प्रदर्शनी संचालक ने कोई भी अनुमति पत्र नहीं प्राप्त किया है। राजस्व विभाग द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है । संचालक द्वारा तालाब पर मेला लगाकर लाखों रुपए की इनकम प्रतिदिन कर रहा है। ग्रामीणों में प्रदर्शनी संचालक के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। तहसीलदार फूलपुर द्वारा प्रदर्शनी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
