प्रयागराज (राजेश सिंह)। राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान के घर पर प्रयागराज पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार शाम एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बदमाशों के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। कार्रवाई से पहले पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई। धूमनगंज प्रभारी अमरनाथ राय ने 24 अक्तूबर 2024 को थाने में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर समेत कुल 15 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें फरार चल रहे पांच लाख के तीन इनामी गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान भी शामिल थे। इसी मामले में सोमवार शाम एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह टीम के साथ सिविल लाइंस जीबी रोड निवासी अरमान, खुल्दाबाद के चकनिरतुल निवासी गुड्डू मुस्लिम और पूरामुफ्ती के मरियाडीह निवासी साबिर के घर पहुंची। डुगडुगी बजवाकर न्यायालय के आदेश को पढ़कर लोगों को सुनाया गया। इस दौरान भीड़ जुटी रही।
एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर अरमान और साबिर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। अगले एक महीने के भीतर अगर आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया तो सभी के मकानों की कुर्की की जाएगी।
बता दें कि 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड ने प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। धूमनगंज में माफिया अतीक अहमद के शूटरों ने अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर पर बम व ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी।
अधिकारियों के मुताबिक, इस बात के प्रमाण मिले हैं कि यह गैंग आर्थिक लाभ के लिए संगठित होकर अपराध करता रहा है। पूर्व में यह गैंग अतीक व अशरफ की सरपरस्ती में संचालित होता रहा। इसके बाद गैंग का सरगना अतीक का बेटा अली था। धूमनगंज में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान फरार चल रहे हैं।
