Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया, जेमिमा का पचासा; हरमनप्रीत के साथ निभाई साझेदारी

sv news


 विशाखापत्तनम। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में विजयी शुरुआत की है। भारत ने पहला टी20 मैच आठ विकेट से जीता। इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने दमदार बल्लेबाजी की।

जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में आठ विकेट से हराया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने जेमिमा के दमदार प्रदर्शन से 14.4 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ने इस तरह पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

पहली बार भारत ने दूसरे और तीसरे विकेट के लिए की 50$ रनों की साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा का विकेट जल्द गंवा दिया था, लेकिन जेमिमा ने पहले मंधाना के साथ 50$ रनों की साझेदारी की और फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी की। यह पहली बार है जब भारत ने टी20 में दूसरे और तीसरे विकेट के लिए 50$ रनों की साझेदारी की है। जेमिमा 44 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 69 और हरमनप्रीत 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका की ओर से काव्या काविंदी और इनोका रानावीरा को एक-एक विकेट मिला।

मंधाना-जेमिमा की साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत को शेफाली वर्मा के रूप में शुरुआती झटका लगा। शेफाली नौ रन बनाकर आउट हुईं। काव्या काविंदी ने भारत को पहला झटका दिया। हालांकि, इसके बाद मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार साझेदारी की। मंधाना ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली और सूजी बेट्स के बाद दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बनीं। इनोका ने हालांकि, मंधाना को आउट किया जो 25 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुईं। इसके साथ ही मंधाना और जेमिमा के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी का अंत हुआ।

जेमिमा का पचासा

भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 34 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया। जेमिमा महिला विश्व कप में भी शानदार फॉर्म में थीं और उन्होंने इसे टी20 सीरीज में भी बरकरार रखा है। जेमिमा का साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बखूबी निभाया।  इससे पहले, श्रीलंका के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि, कुछ कैच छोड़े लेकिन गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। 

पावरप्ले में भारत को मिली एक सफलता 

भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रीलंका के लिए चामरी अट्टापट्टू और विष्मी गुणारत्ने पारी का आगाज करने उतरीं। भारत को क्रांति गौड़ ने पहली सफलता दिलाई। क्रांति ने श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू को बोल्ड किया। चामरी 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हालांकि, श्रीलंका ने पावरप्ले में भारत को अन्य सफलता हासिल नहीं करने दी। श्रीलंका का स्कोर धीरे-धीरे 50 रन के करीब पहुंच रहा था, लेकिन उससे पहले ही दीप्ति शर्मा ने हसिनी परेरा को आउट कर उसे दूसरा झटका दिया। हसिनी 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुईं।

श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई

श्री चरणी ने फिर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। हर्षिता अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं, लेकिन श्री चरणी ने हर्षिता को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। हर्षिता 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद क्रीज पर टिक चुकीं विष्मी गुणारत्ने रन आउट होकर चौथे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटीं। विष्मी ने 43 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 39 रन बनाए। विष्मी के बाद निलाक्षी डि सिल्वा भी रन आउट हो गईं। निलाक्षी ने आठ रन बनाए। फिर पारी की अंतिम गेंद पर कविशा दिलहारी भी रन आउट हो गईं। कविशा छह रन बनाकर आउट हुईं, जबकि कौशिनी नुत्थयांगना नौ रन बनाकर नाबाद रहीं।  भारत के लिए क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने एक-एक विकेट लिए।

वैष्णवी ने किया डेब्यू

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने टी20 में डेब्यू किया। कप्तान हरमनप्रीत ने वैष्णवी को कैप पहनाई। वैष्णवी को भले ही पहले मैच में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने चार ओवर में 16 रन दिए और उनकी इकॉनोमी चार की रही। भारतीय महिला टीम वनडे विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद पहली बार मैदान पर उतरी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतर: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

श्रीलंकार: चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, निलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुत्थयांगना (विकेटकीपर), कविषा दिलहारी, मल्की मुदारा, इनोका रनावीरा, काव्या काविंदी, शाशिनी गिमहानी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad