मीरजापुर (राजेश सिंह)। आर0पी0सिंह पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय परिसर में बने नव-निर्मित भवन (अपर पुलिस अधीक्षक नगर व प्रधान लिपिक कार्यालय) का विधि-विधान के साथ पूजा कर फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र के कार्यालय आगमन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य अधिकारीयों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया तदोपरान्त पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यालच परिक्षेत्र मीरजापुर के सम्मान में गार्द द्वारा सलामी दी गयी । इसके बाद नव-निर्मित भवन का वैदिक रिति से पूजा पाठ करके फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें ।

