प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला-2026 की तैयारियों को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में, 20 दिसंबर को डीसीपी सिटी ने झूंसी स्थित प्रमुख पार्किंग स्थलों का गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मेले के सकुशल और सुरक्षित आयोजन के लिए यातायात व पार्किंग व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।
निरीक्षण के दौरान ओल्ड जीटी कछार पार्किंग, सरस्वती पार्किंग, सोहम आश्रम छतनाग और नागेश्वर मंदिर पार्किंग एरिया की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। डीसीपी सिटी ने पार्किंग स्थलों की क्षमता, यातायात प्रबंधन, प्रवेश-निकास मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, बैरिकेडिंग और संकेतक बोर्डों की स्थिति परखी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसीपी सिटी ने स्पष्ट किया कि माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित और सुचारू रखी जाए। भीड़ के दबाव को देखते हुए वैकल्पिक पार्किंग और यातायात डायवर्जन की व्यवस्था समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए गए।
डीसीपी सिटी ने कहा कि मेले में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए पार्किंग और यातायात नियंत्रण बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने और आपात स्थिति के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल को सतर्क रखने के निर्देश दिए। अस्थायी पार्किंग स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।
उन्होंने अधिकारियों को माघ मेला शुरू होने से पहले मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं की जांच करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी कमी को समय रहते दूर किया जा सके। डीसीपी सिटी ने आमजन से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।
इस निरीक्षण के दौरान संबंधित थानों के प्रभारी, यातायात विभाग के अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने माघ मेला-2026 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने का दावा किया है।
